जौनपुर । बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री किरन श्रीवस्तव का हृदयाघात के चलते निधन।
बीजेपी में जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़ चुकी किरन श्रीवास्तव पत्नी राकेश श्रीवास्तव का लगभग 55 साल की उम्र में आज हृदयाघात के चलते निधन हो गया है । उनके निधन की सुनते ही भाजपा सहित शुभ चिन्तको में शोक छा गया । पारिवारिक सूत्र के अनुसार वह विगत काफी समय से हृदय रोग से पीड़ित थी उनका उपचार चल रहा था 31 दिसम्बर मध्य रात्रि को हृदयाघात हुआ और गोलोकवासी हो गयी । निधन की खबर वायरल होते ही शुभ चिन्तक और राजनैतिक पत्रकार सहित कर्मचारीगण गण उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे । दाह संस्कार राम घाट पर किया जायेगा ।
किरन श्रीवास्तव, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें