चार बच्चे के पिता से शादी के जिद पर अड़ी किशोरी, जिसने भी सुना हुआ हैरान

चार बच्चे के पिता से शादी के जिद पर अड़ी किशोरी, जिसने भी सुना हुआ हैरान

मुरादाबाद । प्यार में युगल किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। अमरोहा के एक गांव की किशोरी ने भी ऐसा ही किया।

किशोरी अपने पड़ोसी को दिल दे बैठी। जो पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है। दो जनवरी को दोनों घर से भाग गए। कुछ दिन साथ रहे फिर सोमवार को सीधे थाने पहुंचे और शादी के लिए कहने लगे। किशोरी अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ बहला-फुसलाकर किशोरी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली डिडौली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान का परिवार रहता है। मुरादाबाद जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव निवासी ओमप्रकाश का बेटा राजकुमार युवती के पड़ोस में रह रही अपनी बहन के घर रह कर राजमिस्त्री का करता था जो चार बच्चों का पिता है। प्रेम प्रसंग के चलते दो जनवरी को रात्रि बहला फुसला कर युवती को लेकर फरार हो गया। बीती देर रात दोनों प्रेमी युगल डिडौली कोतवाली पहुंंचे और किशोरी पुलिस से प्रेमी के साथ शादी करने की जिद्द करने लगी। कुछ देर बाद युवती के स्वजन भी कोतवाली पहुंंच गये। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर चार बच्चों के पिता प्रेमी राजकुमार के खिलाफ बहला फुसला कर पुत्री को भगा ले जाने तथा अन्य सहयोगियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत अभियोग पंजिकृत कर लिया है। साभार जेएनएन।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने