चिकित्सक होता है भगवान का दूसरा रूप , डॉ रमेश सिंह

चिकित्सक होता है भगवान का दूसरा रूप , डॉ रमेश सिंह

जौनपुर । जनपद के मड़ियाहूं तहसील के अंतर्गत जोगापुर जमालपुर निवासी दिव्यांग शेषमणि गौतम की बेटी अंशी का बच्चों के बीच खेलते हुए अचानक से फिसल कर गिर जाने से पैर टूट गया आर्थिक तंगी और गरीबी से जूझ रहे दिव्यांग दंपत्ति इलाज को लेकर दर-दर भटकने लगे कहीं कोई आसरा नहीं दिख रहा था जिसकी जानकारी राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी के पदाधिकारी उक्त गांव निवासी नारायण सिंह जी को हुई जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह जी को जी जिस पर डॉ रमेश सिंह जी ने पीड़ित बालिका को लेकर जौनपुर आने को कहा शाम का समय था फिर भी संगठन पदाधिकारियों के प्रयास से जनपद के प्रख्यात ज्वाइंट एवं रिप्लेसमेंट सर्जन डॉक्टर अभय प्रताप सिंह एसआरएस हॉस्पिटल मछली शहर पड़ाव जौनपुर से बातचीत होने पर डॉ रमेश सिंह संगठन पदाधिकारियों के साथ नारायण जी को लेकर डॉक्टर साहब के अस्पताल पहुंचे और पीड़ित बालिका के इलाज के लिए अनुरोध किया जिस पर डॉ अभय प्रताप सिंह जी ने कहा कि मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं है मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है गरीबी जाति धर्म और मजहब देख कर नहीं आती इस बालिका का इलाज मैं पूरी तरह से निशुल्क करूंगा समय ज्यादा हो गया है दर्द से कराहती बालिका को तत्काल हॉस्पिटल में एडमिट कर इलाज शुरू कर दिया और सायं 8:00 बजे डॉक्टर साहब ने बताया की बालिका का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जा चुका है और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है घबराने की कोई बात नहीं है, आप लोग बिल्कुल चिंता न करें।

उक्त संदर्भ में पत्रकार बंधुओं से बातचीत करते हुए डॉ रमेश सिंह जी ने बताया कि डॉक्टर अभय प्रताप सिंह जी ने न केवल गरीब एवं पीड़ित बालिका का निशुल्क इलाज किया है बल्कि चिकित्सक समाज का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है आज आए दिन कहीं ना कहीं चिकित्सकों के ऊपर धन उगाही का आरोप लगता रहता है परंतु जनपद जौनपुर में आज भी ऐसे बहुत से चिकित्सक हैं जो गरीब और मजबूर की सेवा कर्म की पूजा मानकर निशुल्क करते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण डॉक्टर अभय प्रताप सिंह जी प्रस्तुत किया चिकित्सक भगवान का रूप होते हैं  कोरोना जैसी भयानक महामारी जब सारे लोग घर में दुबके हुए थे तब भी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी योद्धाओं की तरह मानव रक्षा में लगे हुए थे मैं आदरणीय डॉक्टर अभय प्रताप सिंह जी को उनके इस पवित्र सेवा भाव के लिए पूरे संगठन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं आशा रखता हूं यह सेवा भाव उनमें सदैव जीवंत रहेगा राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी को श्रीमान नारायण सिंह जैसे कर्मवीर मानव सेवी संगठन पदाधिकारी पर गर्व है उक्त अवसर पर उपस्थित संगठन पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए डॉक्टर साहब ने लोगों को गरीब असहाय एवं दीन दुखियों की सेवा का व्रत लेने का आवाहन किया
उक्त अवसर पर संगठन के पदाधिकारी देवेश उपाध्याय जी के नेतृत्व में डॉ रमेश सिंह जी प्रदीप तिवारी जी सौरभ मिश्रा जी दीपक सिंह जी शैलेंद्र सिंह विक्रम गुप्ता जी रोहित सिंह जी इत्यादि उपस्थित रहे l

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने