मिर्जापुर में तैनात जौनपुर निवासी पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत

मिर्जापुर में तैनात जौनपुर निवासी पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत

मिर्जापुर ।  आज दोपहर करीब 2.बजे थाना चिल्ह क्षेत्रांर्तगत शास्त्री ब्रीज के पास मो सा0सवार यूपी 65 एएस 5018 आरक्षी अमरजीत पीएओ 112090597 सरोज पुत्र बृजानन्द सरोज निवासी छातीडीह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर जो वर्तमान समय में यातायात पुलिस मीरजापुर में तैनात है। चील्ह से आते समय शास्त्री ब्रीज के पास समय करीब 2. बजे पीछे से आ रही चार पहिया वाहन UP 63 AS 3265  कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे अमरजीत सरोज गंभीर रूप से घायल हो गये ।सूचना पर थाना चिल्ह पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अमर जीत सरोज को जिला अस्पताल सदर मीरजापुर भिजवाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी।घरवालो को सूचना दे दी गयी है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने