बरेली । पिता के लिए खाना देने निकली युवती के अपहरण मामले में सोमवार देर शाम नया मोड़ आ गया। सोमवार को मामले में किसी प्रकार की गिरफ्तारी या कार्रवाई न होने पर युवती के स्वजन एसएसपी व एडीजी से मिलने पहुंचे थे।
अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। स्वजन जब तक वापस घर पहुंचते उससे पहले युवती ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपना एक वीडियो जारी किया। जिसमें उसने अपने अपहरण की बात नकारते हुए कार सवार युवकों के साथ अपनी मर्जी से जाने की बात कही है। साथ ही जिसके साथ वह गई है उसकी जानकारी उसके माता-पिता आदि को है। ऐसे में युवती ने वीडियो के माध्यम से जल्द घर आने व किसी को झूठा न फंसाने की बात कही। युवती ने कहा कि स्वजन ने पहले शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में किसी और से शादी की बात कहने लगे। इसलिए घर से आ गई। जिनके साथ आई हूं, उनके साथ ही कुछ दिनों में वापस आ जाऊंगी।
शीशगढ़ क्षेत्र में रहने वाले दवा व्यापारी की बेटी शनिवार दोपहर को खाना देने दुकान पर जा रही थी। इंतजार के बाद भी दुकान नहीं पहुंची तो उन्होंने घर फोन किया। स्वजन के अनुसार, काफी देर तलाशने के बाद कुछ महिलाओं से पता चला कि कार सवार चार युवक उसे उठा ले गए हैं। अपहरण की आशंका पर एक स्थानीय नेता से मदद मांगी तो उन्होंने कहा कि वह अब लौटकर नहीं आएगी। उन्होंने शनिवार रात को ही पुलिस को सूचना दी मगर, मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। रविवार को अरविंद कुमार, नरेंद्र एवं नरेंद्र कुमार निवासी बुंची और कमालपुर निवासी जावेद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को पीडि़त ने एसएसपी और एडीजी से मिलने की बात कही। इसी बीच युवती का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपहरण की बात नकारकर कुछ दिनों में घर वापस आने की बात कह रही है। साभार जेएनएन।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें