बाइक सवार बदमाशों ने स्टांप विक्रेता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

बाइक सवार बदमाशों ने स्टांप विक्रेता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर पहाड़ी पर बुधवार की सुबह अपाचे सवार बदमाशों ने स्टांप विक्रेता को गोली मारकर चार लाख रुपए लूट ले गए। स्टांप विक्रेता के बाएं पैर में गोली लगने से वजह वह जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। एसपी अजय कुमार सिंह, एएसपी सिटी संजय वर्मा ने घटनास्थल व अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन की।

लालगंज थाना क्षेत्र के कोलकम कला गांव निवासी लालबाबू बिंदु पुत्र शंकर बिंद लालगंज तहसील में स्टांप थोक विक्रेता है। उसके पिता सदर तहसील में स्टाम्प विक्रेता है। लालबाबू बंद प्रतिदिन स्टांप बिक्री के रुपए लेकर मिर्जापुर आता है और स्टांप खरीदकर लालगंज तहसील लेकर चला जाता है। प्रतिदिन की तरह वह सुबह लगभग पांच बजे अपनी बाइक से मिर्जापुर आ रहा था और बैग में लगभग चार लाख रुपए रखा था।
स्टांप विक्रेता जैसे ही देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर पहाड़ी के पास पहुंचा तभी अपाचे सवार तीन बदमाश मिर्जापुर की तरफ से आए और उसके उसकी जांघ में गोली मार दी। जिससे वह वहीं गिर पड़ा और अपाचे सवार बदमाश चार लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले। जख्मी स्टांप विक्रेता ने अपने मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने