जौनपुर। मृत माफिया डान प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी के छोटे भाई भुवाल सिंह उर्फ गुड्डू को सुरेरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को भुवाल सिंह निवासी गांव पूरे दयाल को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया।
मालूम हो कि भुवाल सिंह उर्फ गुड्डू के विरुद्ध वर्ष 2005 में गांव के ही अनुसूचित जाति के कुछ लोगों को जान से मारने की धमकी, मारपीट व गाली-गलौच का मुकदमा दर्ज हुआ था।
एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। बार-बार आदेश के बाद भी भुवाल सिंह मुकदमे में हाजिर नहीं हो रहा था। इस पर अदालत ने उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था।
इसी क्रम में थाना पुलिस ने एक अन्य वारंटी नखड़ू उर्फ संग्राम निवासी नोनरा को भी गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने दोनों को संबंधित न्यायालय भेज दिया।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें