जौनपुर । डीएम मनीष कुमार वर्मा कलाकारों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह में पहुंचे थे. यहां उनकी नजर एक कलाकार के फटे हुए जूते पर पड़ गई. डीएम ने उस कलाकार की आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाते हुए तुरंत अपने अधीनस्थों को उस युवक को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए. इतना ही नहीं डीएम ने उस युवक को जूते खरीदने के लिए पैसे भी दिए.
गुलशन की पेंटिंग देख प्रभावित हुए जिलाधिकारी
दरअसल, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जौनपुर में मंगलवार यानी आज तिलकधारी इंटर कॉलेज में मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी. डीएम, सीडीओ और बीएसए सहित कई अन्य अधिकारी प्रतियोगिताओं का निरीक्षण कर रहे थे. मेंहदी और पोस्टर रंगोली के प्रतिभागी भी अपनी-अपनी तैयारी में लगे थे. इस कार्यक्रम के तहत पेंटिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आर्टिस्ट गुलशन भी आया था. मतदाता शपथ के बाद डीएम ने सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट देने के लिए बुलाया. जब गुलशन डीएम मनीष कुमार वर्मा से प्रमाणपत्र लेने उनके पास पहुंचा तो 26 वर्षीय गुलशन की पेंटिंग को देखकर वो काफी प्रभावित हुए.
जूते के लिए दिए पैसे
इसी दौरान उनकी नजर युवक के जूते पर चली गई. युवक के फटे जूते देख डीएम को उसकी आर्थिक स्थिति का अनुमान लगाने में देर नहीं लगी. डीएम ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि युवक को ग्रामीण स्तर पर पेंटिंग के काम का रोजगार दिया जाएं. ग्राम और ब्लॉक स्तर पर बड़ी तादाद में पेंटिंग के काम होते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पास से रुपये निकालकर गुलशन को दिए ताकि वह नए जूते खरीद सके.
पेंटिंग के सहारे चलता है घर खर्च
गुलशन ने बताया कि किसी तरह महीने में पेंटिंग के सहारे घर का खर्च चलता है. हर महीने पेंटिंग से 10-12 हजार की आमदनी हो जाती है. गुलशन ने बताया कि कि वह मात्र 12वीं तक पढ़ा है. उसके पिता एमटीएनएल से रिटायर हैं और मां गृहणी हैं. डीएम की तरफ से रोजगार का आश्वासन मिलने के बाद गुलशन ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. साभार जी मीडिया।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें