आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र मेहनाजपुर के शारदा सीबीएसई स्कूल, गनिपुर डगरहां, आजमगढ़ का संचालन कर रहे प्रज्जवल सिंह आकाश ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से तिलखरा पूरादानी का मंडल प्रमुख, खंड- तरवां, आर्यमगढ़ बनाये जाने पर कंबल वितरण किया। प्रज्जवल सिंह आकाश ने बताया कि विगत वर्ष शारदा सीबीएसई स्कूल, गनिपुर डगरहां, आजमगढ़ पर कंबल वितरण किया गया था और इस बार उन्होंने मंडल के गावों में घर-घर जाकर वितरण किया
उनके साथ मौजूद रहे विकास पंडित, आकाश सिंह नेवादा, प्रिंस सिंह किंग, हरिओम सिंह, अमित शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें