अगर सर्दियों के दिनों में आप ही डर चलाकर अपने घर की बिजली का बिल नहीं बढ़ाना चाहते हैं और इसके बावजूद घर को गर्म रखना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट मौजूद है जो आपके घर को गर्माहट से भर देगा। खास बात यह है कि यह गैजेट किसी ब्लूटूथ स्पीकर जितना छोटा है और यह ज्यादा बिजली की खपत किए बगैर आपके घर में गर्माहट फैला देता है। आज हम आपको इस पोर्टेबल इलेक्ट्रिक रूम हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो मार्केट में काफी ट्रेंडिंग है और ग्राहक से जमकर खरीद रहे हैं।
यह गैजेट असल में एक इलेक्ट्रिक हेंडी रूम हीटर है जो किसी भी सॉकेट में प्लगइन किया जा सकता है यह आकार में इतना छोटा है कि आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। यह ना सिर्फ एक पोर्टेबल हीटर है बल्कि यह ब्लू अभी है ऐसे में यह जो गर्माहट पैदा करता है उसे पूरे घर में बराबर बांट देता है जिससे आपके घर या कमरों में गर्माहट बनी रहती है साथ ही साथ इसे इस्तेमाल करने के लिए तार की जरूरत नहीं पड़ती यह पूरी तरह से वायरलेस है और इसे सीधे पावर सोर्स से प्लग इन किया जा सकता है।
क्या है खासियत अगर बात करें इस पोर्टेबल हीटर और ब्लोअर की तो यह काफी मजबूत बॉडी के साथ आता है और इसमें कुछ बटन भी दिए जाते हैं। इन बटंस की मदद से आप इसकी हिट एडजस्ट कर सकते हैं साथ ही साथ इसे ऑन और ऑफ भी कर सकते हैं। यहां तक कि आप इससे ब्लोअर की स्पीड भी निर्धारित कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह जगह की बर्बादी नहीं करता है और कम से कम जगह में भी लगाया जा सकता है। इस पोर्टेबल रूम हीटर में 12 घंटों का टाइम है साथ ही साथ इसमें एक एलईडी डिस्प्ले भी दिया जाता है। बात करें इसकी सेफ्टी की दो इसमें सेरेमिक हीटिंग एलिमेंट लगाया गया है जो काफी सुरक्षित होता है। इसका इस्तेमाल लिविंग रूम के साथ-साथ बेडरूम और अपने दफ्तर में भी किया जा सकता है।
#क्या है कीमत?
वैसे तो इस डिवाइस की कीमत 799 रुपए है लेकिन ग्राहक इसे 38 फीसद के भारी डिस्काउंट के बाद महज 499 रुपए के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। साभार एनबीटी।
फोटो साभार |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें