आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के बिसौली गांव में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। मौके पर शराब आदि की बोतल भी पड़ी थी और आसपास के माहौल को देख कर लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं।
बिसौली गांव के लोग सोमवार की सुबह खेतीबाड़ी के लिए जब सिवान में गए तो एक युवक का शव पड़ा देखा। मौके पर शराब की बोतल पड़ी थी। लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी। कंधरापुर के अलावा तहबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
काफी देर तक दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में घटना स्थल कंधरापुर थाना क्षेत्र में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद कंधरापुर थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। मरने वाले की पहचान तहबरपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी कमलेश( 30) के रूप हुई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार कमलेश रविवार को घर से निकला था लेकिन रात में वापस नहीं लौटा। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाने की बात कह रही है। साभार ए.यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें