आजमगढ़। देवगांव की पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया। उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने हमराहियों के साथ देवगांव हाईवे स्थित भीरा मोड़ लालगंज पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान अपाची मोटरसाइकिल सवार अजय प्रजापति उर्फ आफत प्रजापति पुत्र प्रकाश प्रजापति व अशोक राय पुत्र रामअधार राय निवासीगण रामचन्दरपुर को पकड़ा। इस गिरोह के लोग बाइक चोरी कर बेचते है। पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि एक बाइक को छह हजार में बेचा गया है। पुलिस ने छापा मार कर अमित तिवारी पुत्र छेदी तिवारी निवासी बरसेरवा को उसक के से गिरफ्तार किया तथा चोरी की बाइक बरामद हुई। इसके अलावा देगांव कोतवाली की पुलिस ने चोरी की तीन मोबाइल के साथ तीन लोगों को लहुआ से गिरफ्तार कर मोबाइल चोरी करने वाले गैंग भी का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप राजभर पुत्र रामकृत निवासी घिनहापुर थाना मेहनगर, अजय चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान निवासी चच्चूपुर धनेवा थाना तरवा व मुख्तार राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी महावल टाड़ा थाना तरवा है।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें