नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाज़ीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी चंदन राजभर पुत्र रामप्रसाद राजभर निवासी मुड़ियारी सोनबरसा थाना भुड़कुड़ा को मरदह पुलिस ने सिरसी मोड़ के पास से रविवार की दोपहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एवं किशोरी को बरामद किया।एसएसआई गुलाम हुसैन ने बताया कि आरोपी चंदन राजभर की मरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने स्थित रिश्तेदार के घर आता जाता था।जहाँ से उसने नवम्बर माह में गांव निवासी किशोरी को बहला कर भगा ले गया था।किशोरी के पिता की तहरीर पर एक नवम्बर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।गिरफ्तार आरोपी को पास्को एक्ट दुष्कर्म एवं लड़की भगाने की धारा के तहत जेल भेज दिया गया।बरामद किशोरी को आशा ज्योति केन्द्र भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रंजीत कुमार,सोहन यादव, छाया यादव आदि रहे।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने