राजस्व को पलीता लगाता खनन विभाग,अधिकारी के आने पर ही खुलता है ताला

राजस्व को पलीता लगाता खनन विभाग,अधिकारी के आने पर ही खुलता है ताला

जौनपुर। जिले के खनन विभाग अवैध धनगाही में मशगूल नगर आ रहा है। कलेक्ट्रेट के खाद्य विभाग के बगल में स्थित कार्यालय अधिकतर बन्द रहता हे। सामने कार्यालय के बड़ बाबू बैठते है और अधिकारी के आने पर कार्यालय खुलता है।

बताते है कि शनिवार को दर्जनों वाहनों को विभिन्न आरोप में पकड़ा गया और उससे सम्बन्धित चालक और मालिक पूरे दिन कलेक्ट्रेट में अधिकारी के आने की बांट जोहते रहे लेकिन उनका अता पता नहीं चला। कई लोगों ने बताया कि फोन करने पर रिसीव नहीं किया जाता अथवा फोन बन्द मिलता है। पीड़ितो का कहना है कि उनका मनमाने तौर पर आर्थिक षोषण किया जता है। कागजाते लेकर उनको दौड़ाया जाता है। यदि कार्यवाही करना होतो जुर्माना मौके पर काटकर चालान से जमा करने का निर्देष देना चाहिए न कि कागज लेकर परेशान कर धनउगाही के लिए विवश किया जाना चाहिए।
ज्ञात हो कि उक्त विभाग को न कोई बोर्ड आदि लगा है जिससे लोग परेषान होकर इधर उधर भटकते नजर आते है। सूत्रों द्वारा बताया गया है कि यहां पर खनन विभाग के अधिकारी जमकर वसूली कर रहे है जिससे राजस्व की क्षति हो रही है। चार हजार रूपये टोकन लेने वाले वाहनों को आने जाने की छूट दी जाती है जबकि बिना टोकन वाले वाहनों का दोहन किया जाता है। 

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने