युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र जीयनपुर के एक गाँव के व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित शिकायत की गयी कि मेरी बहन को नसरुद्दीन अहमद S/O समसुद्दीन अहमद ग्राम हरैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा कहीं बहला फुसलाकर भगा ले गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 51/2022 धारा 366 भादवि पंजीकृत की गया विवेचना से मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 376 भादवि की बढोत्तरी करते हुए विवेचना उ.नि. रामगोपाल त्यागी द्वारा किया जा रहा है ।

दिनांक- 30.1.2022 को उ.नि. रामगोपाल त्यागी हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नसरुद्दीन अहमद S/O समसुद्दीन अहमद ग्राम हरैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को पकवाइनार तिराहा (अंजानशहीद तिराहा) के पास से समय 07.10 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रही है ।
#पंजीकृत  अभियोग
1- मु0अ0सं0 51/2022 धारा 366/376  भादवि थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।
#गिरफ्तार अभियुक्त
1- नसरुद्दीन अहमद S/O समसुद्दीन अहमद ग्राम हरैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़।#

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1.उ.नि. रामगोपाल त्यागी थाना कोतवाली जीयनपुर,आजमगढ़ ।
2. हे0का0 राजीव मिश्रा थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।
3. का0 अनिल चौधरी थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने