बहन के घर खिचड़ी पहुंचाकर लौट रहे बाइक सवार युवक की ट्रक की जद में आने से दर्दनाक मौत

बहन के घर खिचड़ी पहुंचाकर लौट रहे बाइक सवार युवक की ट्रक की जद में आने से दर्दनाक मौत

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की देर रात ट्रक के धक्के से तूफानी बिन्द 32 निवासी हकीमपुर सोंठी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तूफानी अपनी बहन के घर बौरी गड़री थाना कासिमाबाद खिचड़ी पहुंचा कर बाईक से घर वापस आ रहा था। रास्ते में रिलायंस पेट्रोल पंप से बाईक में तेल भराकर सडक़ पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट आकर बुरी तरह से घायल हो गया।
आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना रजादी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह को दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने तूफानी को घायलावस्था में जिला अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। पत्नी अनीता व माता प्रभावती का रो-रोकर बुरा हाल था।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने