उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पीआरवी कर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पीआरवी कर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित

आजमगढ़। उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पीआरवी कर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित।

रात्रि 01.30 बजे पीआरवी 1035 अपने निर्धारित बिन्दु पर उपस्थित थे तभी एक ट्रक ड्राइवर आकर बताया कि एक बाईक पर सवार 02 लोग ट्रक लुटने के उद्देश्य से काफी देर से पीछा कर रहे है । इस सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल कन्ट्रोल रूम सूचित करते हुए मोटर साइकिल का पीछा किया गया तो मोटर साइकिल सवार तेजी से भागने लगे पीआरवी कर्मियो द्वारा मोटर साइकिल का पीछा कर उक्त बाईक सवार 1. अभिषेक कुमार पुत्र जय प्रकाश उम्र- 22 वर्ष
2. बिराज कुमार पुत्र ओम प्रकाश उम्र- 23 वर्ष निवासीगण रमौली हीवनापुर थाना- बलुआ जिला चन्दौली मय मोटर साइकिल अपाची यू0पी0 67 यू 9334 को पकड़ा गया। जिन्हे विधिक कार्यवाही हेतु थाना मेहनाजपुर पर सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता से घटना कारित होने से बचाया जा सका। जिसकी सूचना उच्चाधिकारीगण को दी गयी, उच्चाधिकारीगण द्वारा पीआरवी कर्मियो के उक्त सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई । पीआरवी कर्मियो के सतर्कता से उनके द्वारा कृत कार्यवाही से घटना कारित होने से बचाया गया। जिसकी प्रशंसा आस-पास के जनमानस द्वारा भी की गयी । पीआरवी कर्मियों को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त पीआरवी कर्मियो द्वारा किये गये अत्यन्त ही सराहनीय कार्य के लिए पीआरवी आफ द डे चुना गया। 
#पीआरवी स्टाफ
1.कमाण्डर मुख्य आरक्षी योगेन्द्र मणि त्रिपाठी (पीएनओ 952090337)
2.सब कमाण्डर आरक्षी प्रदुम्न कुमार (पीएनओ- 182051698)
3.पायलट हो0गा0 राजेन्द्र गिरी।



एसपी ने किया सम्मानित

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने