चिकित्सक के इंजेक्शन लगाते हैं मासूम की मौत,आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

चिकित्सक के इंजेक्शन लगाते हैं मासूम की मौत,आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चंद्रभानपुर छावनी स्थित एक क्लीनिक में बच्चे की इंजेक्शन लगाया गया। उसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने खूब हंगामा किया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया और परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया। थाने में पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर नेवादा गांव निवासी ओमकार के पुत्र किशन (8) को खुजली की शिकायत थी। ओमकार उसे रविवार दोपहर चंद्रभानपुर छावनी स्थित एक डॉक्टर के पास लेकर पहुंचा।

डॉक्टर ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद बच्चे की हालत गंभीर होने लगी। जब तक परिजन कुछ समझाते और उसे कहीं और ले जाते तब तक बच्चे ने क्लीनिक में ही दम तोड़ दिया। जानकार होते ही काफी संख्या में गांव के लोग व परिजन मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।

बच्चे की मौत पर हंगामे की जानकारी होते ही देवगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। इसके साथ ही डॉक्टर की क्लीनिक पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई। घटना के बाबत मृत बालक के पिता ने थाने पर डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मर्चरी भेज दिया। मृतक तीन भाई व तीन बहन में सबसे छोटा था। देवगांव कोतवाली के प्रभार निरीक्षक शशिमौली पांडेय ने बताया कि बालक की मौत के बाद क्लीनिक पर हंगामा हुआ था लेकिन परिजनों ने तहरीर नहीं दी और दोनों पक्षों में समझौता हो गया। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने