अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को अहरौला पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को अहरौला पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

आजमगढ़ । अहरौला थाना पुलिस रविवार की रात गौरी पुलिया बैरियर पर मौजूद थी। पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखे। पुलिस को देखते ही दोनों बाइक मोड़ कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। बाइक के कागजात मांगने पर दोनों नहीं उपलब्ध करा सके। जिस पर पुलिस टीम उन्हें लेकर थाने पहुंची और सख्ती से पूछताछ शुरू किया तो उन्होंने बाइक चोरी करने बात उगल दी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक व एक स्कूटी बरामद किया।
चोरी की बाइक औने-पौने दाम पर बेचते थे पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अनूप गुप्ता पुत्र निरंजन गुप्ता निवासी मदियापार थाना अतरौलिया व जितेंद्र अग्रहरी पुत्र बाबूराम निवासी माधवपुर थाना जहांगीरगंज जिला अंबेडकरनगर बताया। पूछताछ में इन्होंने अपने एक और साथी का नाम सन्नी उर्फ सकलदीप मौर्या पुत्र चंद्रभान निवासी मदियापार थाना अतरौलिया बताया। तीनों मिल कर अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करते थे और फिर कुछ दिन छिपा कर रखने के बाद उसे औने-पौने दाम पर बेच देते थे। पुलिस ने तीनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने