बरेली। कैंट क्षेत्र निवासी सचिन शर्मा ने दूसरे समुदाय की किशोरी का धर्म परिवर्तन कराके शादी कर ली। मगर अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें किशोरी की मां सचिन से धर्म परिवर्तन की बात कह रही है।
जब ऐसा नहीं हुआ तो उसके खिलाफ किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
सचिन शर्मा 10 जनवरी को किशोरी को लेकर फरार हो गया था। इसकी रिपोर्ट 12 जनवरी को उसकी मां ने दर्ज कराई थी। इस मामले में अनमोल और मंगेश को भी आरोपी बनाया गया था। इसी बीच किशोरी और सचिन का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें धर्म परिवर्तन कर शादी करने की बात कही गई थी। मगर पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया और अब उसकी मेडिकल प्रक्रिया चल रही है।
सचिन की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इसी बीच रविवार को सचिन और किशोरी की मां के दो ऑडियो वायरल हुए हैं। करीब तीन-तीन मिनट के इन ऑडियो में सचिन से धर्म परिवर्तन करने की बात कही जा रही है। साथ ही पुलिस कार्रवाई न करने की दिलासा दी जा रही है। मगर बात नहीं बनी तो सचिन के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।
जांच में भी नाबालिग निकली लड़की
कैंट इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि किशोरी ने मेडिकल कराने से मना कर दिया। शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर हुई जांच में किशोरी की उम्र साढ़े 16 साल निकली है। अब कोर्ट में उसके बयान कराए जाएंगे। साभार ए. यू।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें