भाजपा विधायक प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या

भाजपा विधायक प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या

मथुरा। मथुरा में बीजेपी विधायक प्रत्याशी व योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल पा रहा है। दिनदहाड़े गोली मारने से क्षेत्र में भगदड़ के साथ दहशत फैल गई है।

कोसीकला थाना इलाके के शनिदेव मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है. मंत्री के प्रस्तावक की हत्या की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। अधिकारी तत्काल कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटन की जानकारी करने के साथ ही अधिकारियों ने पुलिस की कई टीमों को बदमाशों की तलाश के लिए लगाया। हालांकि उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जिले की छाता विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं। उनके प्रस्तावक पैगांव के प्रधान रामवीर थे.
पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है पर हो सकता है ​इनकी किसी से रंजिशन हो सकती है मगर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्राम पंचायत पैगांव के प्रधान रामवीर सिंह कोकिलावन धाम में परिक्रमा कर शनिदेव के दर्शन करने गए थे। परिक्रमा मार्ग में पहले से ही घात लगाएं बैठे अज्ञात हमलावरों ने रामवीर के सिर में चार गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामवीर वहीं गिर गए और सिर से खून बहने लगा.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने