संदीप गुप्ता. तेजीबाज़ार
जौनपुर । तेजीबाजार के दिलशादपुर ग्रामप्रधान जान्हवी सिंह पुत्री रतन सिंह उर्फ राजू के अथक प्रयास से जिलापंचायत अध्यक्ष श्री कला धनंजय सिंह के द्वारा 1260 मीटर नाली का कार्य प्रारम्भ कराया गया। 1260 मीटर नाली जिसकी स्वीकृति करीब महीनों पहले हो चुकी थी ।आपको बता दूं कि स्थानीय यूनियन बैंक तेजीबाजार से लेकर सुभाष चौक होते हुए 1260 मीटर नाली का निर्माण प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह उर्फ राजू के नेतृत्व में प्रारंभ कराया गया, इस दौरान जेसीबी द्वारा यह कार्य आरंभ हुआ और कार्य आरंभ होने के पूर्व बड़े ही विधि-विधान से सम्मानित लोगों की उपस्थिति में पूजन पाठ किया गया उसके तत्पश्चात जेसीबी नाली का कार्य करने में जुट गई, इस दौरान वहां उपस्थित समाजसेवी महेंद्र सिंह(पेट्रोल पंप वाले) ने कहा कि आज इस नाली का कार्य प्रारंभ हो जाने से जहां क्षेत्र वालों में खुशी देखने को मिल रही है वहीं यह बहुत बड़ा कार्य हो रहा है इसके लिए यहां की जनता काफी दिनों से प्रयासरत थी, ग्राम प्रधान दिलशादपुर के अथक प्रयास के बाद यह कार्य आज प्रारंभ हुआ, इस दौरान वहां उपस्थित चितौड़ी गावँ के संदीप सिंह ने बताया कि नाली का निर्माण हो जाने से घरों से निकलने वाले वेस्टेज पानी व बारीश का पानी आदि इस नाली के माध्यम से गड्ढे में सुचारू रूप से पहुंच जाएगा, इन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापारीगण नाली के कार्य प्रारंभ होने से बहुत खुश हैं। वही स्वामी सिंह ने कहा कि इस नाली का निर्माण हो जाने से जो सुभाष चौक पर बरसात का पानी इकट्ठा होता रहता था उसकी वजह से कीचड़- गंदगी रहती था अब इन सब समस्याओं से निजात मिल जाएगी। इस दौरान वहां मौके पर टिंकू सिंह, सतीशचंद्र ऊमर वैश्य, कृष्णचंद्र, बृजेश चंद्र, गणेश, विपिन, देवेश, सन्दीप, राकेश, राजेश, नंदलाल, अनिल कुमार, गंगाराम, अवधेश चंद्र, ईश्वर चंद्र, विष्णु, शेष सिंह, संडे, राजीव यादव, अखिलेश कुमार, दिलीप सिंह, संतोष एसपी सिंह,अशोक कुमार गुड्डू,रूदल, सहित काफी संख्या में लोग इकट्ठा रहे और वही सभी लोगों ने इस नाली निर्माण कार्य को देख करके प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष को धन्यवाद दिया और वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह का सभी लोगों ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें