जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के खरौना गांव में शुक्रवार की शाम पड़ोसी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। गांव निवासी अजय यादव घायलावस्था में अपने पिता शोभनाथ के साथ थाने पर पहुंचकर तहरीर दी।
आरोप है कि पड़ोसी युवक बृजेश यादव भूमि विवाद को लेकर गाली-गलौच कर रहा था। एतराज करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई। अजय के पिता ने कहा कि इसके पहले भी आरोपित के विरुद्ध कई बार लिखित शिकायत की जा चुकी है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। पूर्व में जमीन का बंटवारा हो जाने के बाद भी विपक्षी विवाद करते रहते हैं। पुलिस का कहना है कि छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें