शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म,पीड़िता की शिकायत के बाद केस दर्ज

शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म,पीड़िता की शिकायत के बाद केस दर्ज

फतेहपुर । नौकरी दिलाने और शादी का झांसा देकर युवक ने युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता की शिकायत के बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू की है।

पीडि़ता ने दुष्कर्म और शादी की बात कहने पर युवक द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है।

फतेहपुर सदर क्षेत्र के मोहल्ले में रहने वाली 24 वर्षीय पीडि़ता ने एसपी को दी शिकायत में कहा है कि प्रयागराज के तेलियरगंज निवासी अजय कुमार नायक से 01 मार्च 2020 को मुलाकात हुई थी। उसने सरकारी विभाग में लिपिक की नौकरी दिलाने की बात कही और उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद मार्च से सितंबर 2020 के मध्य उससे शादी करने की बात कहते हुए कई बार दुष्कर्म किया। शादी करने की बात कहने पर वह मुकर गया और दबाव बनाने का प्रयास किया तो उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। शहर कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर आरोपित अजय कुमार नायक निवासी तेलियरगंज, प्रयागराज पर एससी-एसटी एक्ट के तहत दुष्कर्म कर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने