जौनपुर। जिले के थाना खेतासराय, स्वाट व संर्विलांस की संयुक्त टीम ने पाँच अंतर्राज्यीय एटीएम चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंको के, 1 मिनी डिस्क स्वैप मशीन, 4 मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार, ने पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष खेतासराय सहयोगिया के साथ खेतासराय चौराहे पर मौजूद थे कि प्रभारी स्वाट टीम आदेश त्यागी व प्रभारी सर्विलांस रामजनम यादव मय टीम आ गये, तभी मुखबिर की सूचना पर बारा मोड़ के पास खुटहन रोड से पाँच अन्तर्राज्यीय एटीएम चोरो को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से एटीएम कार्ड, तमंचा कारतूस, मोबाइल व मीनी डिस्क स्वैप मशीन बरामद हुआ। मनोज यादव उर्फ हरिश्चन्द्र यादव पुत्र श्यामदेव यादव निवासी भुड़कुड़हा थाना खेतासराय जौनपुर व तेजबहादुर सिंह उर्फ तेजा सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी शेखअशरफपुर थाना खुटहन जौनपुर, अनिल कुमार हरिजन पुत्र हवलदार निवासी केराँव थाना जलालपुर जौनपुर, धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी पकड़ी थाना फतेहपुर जिला गया बिहार। रोहित कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम पकड़ी थाना फतेहपुर जिला गया बिहार उक्त सभी शातिर एटीएम चोरों का एक अंतर्राज्यीय गैंग है, जिसका सरगना मनोज यादव है। जो विभिन्न स्थानों पर अपने गिरोह के सदस्यों के साथ एटीएम कार्ड की हेराफेरी करके भोलेभाले लोगों को फसाकर उनके खाते से रूपये निकाल लेते है। अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में बैढन, जनपद सोनभद्र में राबर्ट्सगंज, ओबरा, रेनूकूट तथा शक्तिनगर व जनपद देवरिया में कस्बा पथरदेवा थाना तरकूलहा तथा जनपद आजमगढ़, जनपद जौनपुर तथा जनपद गया बिहार में कई घटनाओं को कर चुके है। दोनों के विरूद्ध दर्जनों अपराध के मामले दर्ज है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 25हजार रूपये पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें