जौनपुर निवासी हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संधिग्ध अवस्था में गायब

जौनपुर निवासी हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संधिग्ध अवस्था में गायब

प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी (60) संदिग्धावस्था में गायब हो गए हैं। उनके परिवार के लोगों ने हर संभावित स्थानों पर उन्हें तलाशा। जब उनका पता नहीं चला तो कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस पता लगाने के लिए उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। हालांकि अभी तक सुराग नहीं लग सका है।

प्रयागराज के छोटा बघाड़ा में किराए के मकान में रहते हैं
जौनपुर जिले के बक्शा थानांतर्गत अगरौरा के रहने वाले मंगला प्रसाद तिवारी कर्नलगंज के छोटा बघाड़ा में किराए के मकान में अकेले रहते हैं। उनका परिवार गांव में रहता है। तीन जनवरी को उनका पुत्र मनोज उनसे मिलने आया तो दरवाजा में ताला लगा था। फोन मिलाया तो वह भी बंद था। ताला तोड़कर वह कमरे में गया तो मोबाइल बिस्तर पर बंद पड़ा था। इसकी सूचना उसने अपने स्वजनों और नाते-रिश्तेदारों को दी। इसके बाद सभी संभावित स्थानों पर उनकी तलाशी की गई। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मनोज ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साभार जेएनएन।

मंगला प्रसाद तिवार

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने