हत्या कर युवक का शव नदी किनारे फेका, ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरु किया जॉच

हत्या कर युवक का शव नदी किनारे फेका, ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरु किया जॉच

आजमगढ़ ।  कोहरौड़ा गांव स्थित मंगई नदी किनारे सोमवार सुबह एक युवक का हत्या कर फेंका हुआ शव मिला। शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव देखा और सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक गंभीरपुर थाना के खराटी गांव का निवासी था और एक जनवरी को घर से लापता था।
खराटी गांव निवासी चंद्रशेखर (40) पुत्र स्व. रामचंदर शनिवार को घर से किसी काम के लिए जाने की बात कह कर निकला। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। रविवार को पूरे दिन परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे। सोमवार सुबह कोहरौड़ा गांव से गुजरी मंगई नदी की तरफ शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी।
मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला किया हुआ था। ग्रामीणां की सूचना पर गंभीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त की कवायद में जुट गई। कुछ ही देर में मृतक की पहचान चंद्रशेखर के रूप में की गई। पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चंद्रशेखर तीन पुत्र और एक पुत्री का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने