01 नफर वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

01 नफर वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । थाना जीयनपुर द्वारा 17 फरवरी को मन्ती देवी पत्नि गुलाब यादव निवासी आरीफपुर थाना जीयनपुर आजमगढ नें उपस्थित थाना आकर सूचना दिये कि पाँच ट्राली गोरु का चारा व लकड़ी में आग लगा देना जिससे सारा चारा व लकड़ी नष्ट कर देना व गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे अभियुक्त इन्द्रेश पुत्र स्व0 लाला यादव निवासी आरीफपुर थाना जीयनपुर आजमगढ के विरूद्ध थानास्थानीय पर मु0 अ0 सं0 84/2022 धारा 435/504/506 भादवि पंजीकृत है ।

दिनांक 17/02/2022 को प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव के कुशल नेतृत्व मे उ.नि. विजय नरायण पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास के सूचना के अधार पर मु0अ0सं0 84/2022 धारा 435/504/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त इन्द्रेश पुत्र स्व0 लाला यादव निवासी आरीफपुर थाना जीयनपुर आजमगढ को कंजरा के पास से समय 18.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
#पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-84/2022 धारा 435/504/506 भादवि ।
#गिरफ्तार अभियुक्त
इन्द्रेश पुत्र स्व0 लाला यादव निवासी आरीफपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़।
#गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ.नि. विजय नरायण पाण्डेय थाना कोतवाली जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ ।
2. का0 आशीष चौरसिया थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने