आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा हत्या, गोवध व लूट में संलिप्त रहें 09 अपराधियों के विरूद्ध थाना रानी की सराय, थाना बिलरियागंज, थाना देवगांव, थाना फूलपुर व थाना पवई की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। नाम निम्नवत है-
1. रोहित यादव पुत्र रामराज उर्फ रामू निवासी अल्लीपुर थाना रानी की सराय, आजमगढ़ (हत्यारा)
2. दीपक यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी अल्लीपुर, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ (हत्यारा)l
3. अब्दुल्लाह पुत्र एहसान, निवासी सिरसाल, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ (गोवध)
4. गालिब पुत्र अलाउद्दीन, निवासी सिरसाल, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ (गोवध)
5. शाकिब पुत्र आरिफ, निवासी सिरसाल, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ (गोवध)
6. इसरार अहमद पुत्र स्व0 लाल मुहम्मद, निवासी करमैनी, थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ ( गोवध)
7. इकलाख उर्फ पतरका पुत्र इरशाद निवासी बैरीडीह, थाना देवगाँव, आजमगढ़ ( गोवध)
8. रामनाथ यादव पुत्र पवारू, निवासी दखिनगॉवा, थाना फूलपुर, आजमगढ़ ( लूटेरा)
9. बृजेश अग्रहरि उर्फ कल्लू पुत्र रामधनी अग्रहरि, निवासी मित्तूपुर बाजार, थाना पवई, आजमगढ़ ( हत्यारा)
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें