पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्‍फोट, एक की मौत एक की हालत गंभीर

पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्‍फोट, एक की मौत एक की हालत गंभीर

प्रयागराज । यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज से बुरी खबर सामने आयी है. दरअसल पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्‍फोट  होने से हड़कंप मच गया है.

इसमें एक युवक की मौत हुई तो एक घायल हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों समेत काफी फोर्स मौके पर पहुंच गया है. यह पूरा मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र का है. इस मामले की एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने पुष्टि की है.

यह बम विस्‍फोट की घटना प्रयागराज में मतदान केंद्र से 10 मीटर दूर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, एक युवक साइकिल से बम लेकर कहीं जा रहा था, इस बीच साइकिल समेत गिरने से बम फट गया. इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई तो एक अन्‍य घायल हुआ है.

जानें क्‍या है पूरा मामला

प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश के मुताबिक, रामगढ़ कोरांव के रहने वाले 2 युवक संजय और अर्जुन साइकिल से कहीं जा रहे थे, इस बीच साइकिल गिरने से विस्फोट हो गया. साइकिल पर एक थैला टंगा हुआ था, जिसमें यह विस्‍फोटक था. उन्‍होंने कहा कि इसमें अर्जुन पुत्र बाबूलाल की मौत हो गयी है, तो दूसरा युवक घायल है, जिसे पकड़ लिया गया है. यह दोनों चुनाव वाले क्षेत्र में घूम रहे थे. शायद यह दोनों कहीं सप्‍लाई करने जा रहे थे. जबकि उसका साथी संजय घायल है. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसके साथ एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने कहा कि पुलिस की पूछताछ में पता चलेगा, यह दोनों किस बैरियर को क्रॉस करके यहां आए हैं और इनका मकसद क्‍या था. साथ ही उन्‍होंने लापरवाही बरतने वालों पर भी सख्‍त एक्‍शन की बात कही है. इसके अलावा पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इसका चुनाव से कोई कनेक्शन तो नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ कोरांव के रहने वाले दोनों युवकों की उम्र 21 साल है. धमाके में अर्जुन कोल की मौत हो गयी है. जबकि संजय कोल घायल हुआ है. पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल आपस में चचेरे भाई हैं. साभार न्यूज 18.

फाइल फ़ोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने