जौनपुर। जनपद की नौ विधानसभा सीटों पर सात मार्च को होने वाले मतदान के लिए चुनावी परिदृश्य साफ हो गया। अब मैदान में अब 121 प्रत्याशी बचे हैं, जो अपना भाग्य आजमाएंगे। बुधवार को नाम वापसी के दौरान बदलापुर, जौनपुर (सदर), मुंगराबादशाहपुर और जफराबाद से एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। नाम वापसी का कार्य अपराह्न तीन बजे तक चला। इसके बाद प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन किया गया। जनपद की नौ विधानसभा सीटों से कुल 165 लोगों ने नामांकन किया था। इसमें से जौनपुर (सदर) सीट से सबसे अधिक 30 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। जहां इस अब नाम वापसी के बाद 25 प्रत्याशी मैदान में है। इस तरह इस सीट पर दो ईवीएम हर बूथ पर लगेगी। वहीं, चुनाव कार्यालय के मुताबिक बदलापुर में कुल 22 नामांकन हुआ था, जिसमें 07 पर्चा निरस्त हुआ और एक निर्दल प्रत्याशी प्रेम प्रकाश के द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिया। शाहगंज में कुल 20 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था, जिनमें 07 का पर्चा निरस्त हुआ। जबकि विधानसभा जौनपुर में कुल 30 नामांकन हुए थे, जिसमें 04 का पर्चा निरस्त हुआ था तथा 01 निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत के द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया। मल्हनी में कुल 17 नामांकन हुए थे, जिनमें 04 का नामांकन निरस्त हुआ था और निर्दल प्रत्याशी पुष्पा के द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया। मुंगराबादशाहपुर में कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें 05 लोगों का पर्चा खारिज हुआ था। वहीं, मछलीशहर में कुल 11 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया था, जिसमें से 01 का पर्चा निरस्त हुआ। मडि़याहूं में कुल 15 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया था, जिसमें से 03 का पर्चा निरस्त हुआ। जफराबाद में कुल 20 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया था, जिसमें 09 का पर्चा निरस्त एवं निर्दल प्रत्याशी व पूर्व मंत्री श्रीराम के द्वारा नामांकन वापस लिया गया। वहीं, विधानसभा केराकत में कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था। वहीं, मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों को उनके दल का प्रतीक चिन्ह मिला तो निर्दलियों में किसी को ट्रक तो किसी को बाक्स, फलों से भरी टोकरी, केतली, गैस सिलेंडर, बाल्टी, आदमी व पाल युक्त नौका, चारपाई, गन्ना किसान, एयर कंडीशनर, पतंग, पेन ड्राइव, आटोरिक्शा, बल्लेबाज, बैट्री टार्च, कैंची, कप व प्लेट, सेव, फुटबाल, हेलीकाप्टर, हाथी, बाघ, शतरंज बोर्ड, कोट, तीन और कमान आदि दिया गया है। साभार ए. यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें