डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बना कार,3 लोगों की जिंदा जलकर मौत

डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बना कार,3 लोगों की जिंदा जलकर मौत

सुल्तानपुर । जिले में रविवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा।

एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार 16 नवंबर 2021 को एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के बाद से अभी तक तकरीबन 85 छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। इसमें 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 से अधिक घायल हुए हैं। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जो भी थोड़ी बहुत कमियां हैं उन्हें जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा 100 किलो मीटर प्रतिघंटा निर्धारित की गई है, जिससे हादसों से बचा जा सके। अगर आंकड़े पर जाएं तो अब तक हुए 85 हादसों में 13 की मौत हो गई है।

धू-धू कर जलती कार

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने