जौनपुर। थाना मुगराबादशाहपुर उड़नदस्ता टीम मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार चौरसियां सहा0वि0अधि0सह0 मय हमराह पुलिस टीम उ0नि0 रणजीत उपाध्याय, का0 अभिमन्यु यादव, का0 रविप्रकाश यादव के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 368 विधानसभा मुगराबादशाहपुर क्षेत्र अन्तर्गत मछलीशहर तिराहा कस्बा मुगराबादशाहपुर में चेकिंग के दौरान आचार संहिता के नियमों के विपरीत राजीव कुमार पुत्र स्व0 फूलचन्द्र गुप्ता निवासी गुड़हाई थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर के बैग से 2,00000/ (दो लाख) रुपये नकद की बरामदगी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
बरामदगी का विवरण-2,00000/ (दो लाख ) रुपये नकद ।
#बरामदगी टीम
1. श्री राजेन्द्र कुमार चौरसियां- उड़नदस्ता टीम मजिस्ट्रेट विधानसभा मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2. उ0नि0 रणजीत उपाध्याय थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
3. का0 अभिमन्यु यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
4. का0 रवि प्रकाश यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
इसी क्रम मे उडनदस्ता टीम सदर-2 जौनपुर ने चेकिंग के दौरान 1,35000 (एक लाख पैतीस हजार) रूपये नगद किया बरामद।
थाना कोतवाली जौनपुर उडनदस्ता टीम मजिस्ट्रेट अजय कुमार चतुर्वेदी मय महराह पुलिस टीम उ0नि0 विवेकानन्द सिंह ,का0राजू कुमार ,का0 अनिल कुमार यादव, अभिषेक कुमार (विडियो ग्राफर) ,सत्य प्रकाश (ड्राईवर) के साथ विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 366 विधानसभा सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नईगंज तिराहा प्रेट्रोल पम्प के पास चेकिंग के दौरान आचार संहिता के नियमों के विपरीत हिमांशु जायसवाल पुत्र स्व0 राधेश्याम जायसवाल ग्राम उर्दू बाजार थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र 27 वर्ष के बैंग से 1,35000/(एक लाख पैतीस हजार)रूपये नगद की बरामदगी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
-1,35000/(एक लाख पैतीस हजार)रूपये नगद
बरामदगी टीम
1. श्री अजय कुमार चतुर्वेदी उडनदस्ता टीम मजिस्ट्रेट विधानसभा-366 सदर जनपद जौनपुर
2.उ0नि0 श्री विवेकानन्द सिंह थाना कोतवाली जौनपुर
3.का0राजू कुमार थाना कोतवाली जौनपुर
4.का0 अनिल कुमार यादव थाना कोतवाली जौनपुर
5.अभिषेक कुमार (विडियो ग्राफर)
6.सत्य प्रकाश (ड्राईवर)।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें