वाहन चेकिंग के दौरान 3,85,010 रुपए नकद बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान 3,85,010 रुपए नकद बरामद

आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन पर आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल रूपये 3,85,010 नकद बरामद।

थाना प्रभारी देवगांव मय हमराह द्वारा डोमनपुर बैरियर (बॉर्डर केराकत जनपद जौनपुर) पर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल रूपये 3,85,010 नकद बरामद किया गया। 
1,49,360 रूपये नकद बरामद:- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (UP66R3905) से तलाशी के दौरान चालक अनिल कुमार यादव पुत्र खदेरू यादव, निवासी औराई ओढरा, थाना औराई, जनपद भदोही के पास से 1,49,360 रूपये नकद बरामद किया गया। 
1,40,000 रूपये नकद बरामद:-  एक बोलेरो (UP50AX9974) से तलाशी के दौरान चालक अजित यादव पुत्र दीनानाथ, निवासी-पैतिया, थाना-जंगीपुर, जनपद गाजीपुर के पास से रूपये 1,40,000 नकद बरामद किया गया।
95,650 रूपये नकद बरामद:-  मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP70FN0697) से तलाशी के दौरान चालक सूरज पाल पुत्र ब्रह्मचारी पाल, निवासी-अतरिया, अमिलिया, थाना मेंजा रोड, जनपद प्रयागराज के पास से 95,650 रूपये नकद बरामद किया गया।
तीनों व्यक्तियों के पास से कुल रूपये 3,85,010 नकद बरामद किया गया।  जो कि प्रथमदृष्टया संदिग्ध प्रतीत हुआ। उपरोक्त धनराशि के बारे में विवरण उप्लब्ध नही कराये जाने पर उक्त धनराशि को कब्जे में लेकर मालगृह में दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने