बाराबंकी । सपा से सदर विधायक व उम्मीदवार धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव के भतीजे अर्जुन यादव सहित सात लोगों की करीब पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।
थाना सतरिख की पुलिस ने कोतवाली नगर के भुहेरा गांव में रहने वाले खनन माफिया विनोद यादव के खिलाफ आठ अक्टूबर, 2020 को गैंगस्टर का मुकदमा लिखा था।
गिरोह के सरगना विनोद यादव सहित कुल आठ लोग शामिल थे। इसमें नगर के मुहल्ला मकदूमपुर के रहने वाले सपा विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का पुत्र अर्जुन यादव, विनोद यादव का भाई राजकुमार, सतरिख के संदौली उमरपुर का उमेश यादव, कोठी के महरूपुर का पंकज वर्मा व दीपक, सतरिख के नरायनपुर का पंकज यादव और भुहेरा का अवधराम शामिल है। गैंगस्टर 14 (1) के तहत पुलिस ने गैंग के सदस्यों की वह संपत्ति चिह्नित की जो आपराधिक गतिविधियों के जरिये कमाए गए धन से खरीद गई थी। पुलिस ने आरोपितों के घर जाकर नोटिस चस्पा की और कार्रवाई करते हुए मुनादी कराई।
यह जब्त की गई संपत्ति : विनोद यादव का मकान, चार डंपर व एक जेसीबी जब्त की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़, 79 लाख, 83 हजार 74 रुपये है। सपा विधायक के भतीजे अर्जुन यादव की बीएमडब्ल्यू, आडी, हेक्टर डीआइ व हांडा जैसी लग्जरी कार सहित एक डंपर जब्त किया गया है। इसकी कीमत एक करोड़ 43 लाख, 33 हजार, 767 रुपये है।
पंकज का एक डंपर, जेसीबी और एक स्कार्पियो कार जिसकी कीमत 62 लाख, 74 हजार, 74 रुपये और दीपक कुमार का एक डंपर जिसकी कीमत 22 लाख, 55 हजार 74 रुपये है। माफिया के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। मादक पदार्थ तस्कर, शराब और खनन माफिया की गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त की जा रही है। यह कार्रवाई बिना किसी रोकटोक के जारी रहेगी।
- अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी
शराब माफिया की संपत्ति कुर्क : चार साल पहले हुए रानीगंज शराब कांड के आरोपित बहराइच के दानवीर सिंह की सोमवार को एक करोड़, 35 हजार की संपत्ति फिर जब्त की गई है। दानवीर की करीब दस दिन पहले भी करीब सवा दो करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी। पुलिस ने सोमवार को दानवीर सिंह के 15 लाख कीमत के वाहन व कृषियंत्र, दानवीर सिंह के पुत्र परमवीर सिंह की कंपनी शिवाय कंस्ट्रक्शन की जेसीबी सहित 40 लाख रुपये की संपत्ति व दूसरे पुत्र धर्मवीर सिंह के 45 लाख कीमत की बस व अन्य वाहन और तीसरे पुत्र राजवीर सिंह की 35 हजार की मोटरसाइकिल शामिल है। साभार जेएनएन।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें