जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में पानी बहाने की विवाद को लेकर गुरुवार की दोपहर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से देवरानी, जेठानी घायल हो गई।
सरैया गांव में बुधवार की शाम हैंडपंप से पानी लेने को लेकर मनोरमा देवी एवं नीरा गौतम के बीच कहासुनी हो गई। जिसमें कहासुनी के बाद मामला किसी तरह शांत हो गया।
आरोप है कि नीरा गौतम का पति पप्पू भारती गुरुवार की दोपहर अपने बीवी बच्चों के साथ घर के बाहर लगे हैंडपंप उखाड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद मनोरमा देवी का पति लालचंद गौतम मौके पर पहुंचकर हैंडपंप उखाड़ने से रोकने लगा। जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठियों से मारपीट हो गई, मारपीट में मनोरमा देवी के सिर में गंभीर चोटें आई तो मीरा देवी शरीर के कई हिस्सों में लाठियों से घायल हो गई। दोनों पक्षों की महिलाएं कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दिया। तहरीर लेकर कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने एनसीआर दर्ज करते हुए घायलों का मेडिकल मुआयना करा दिया है।
मामले में बताया जाता है कि सरैया गांव के लालचंद एवं पप्पू भारती के बीच हैंडपंप के पानी को लेकर काफी वर्षों से विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष अपना-अपना हैंडपंप बता कर एक दूसरे को पानी लेने से मना करते थे, लेकिन बात नहीं बनती थी। जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव बना रहता था। बुधवार की रात मामला गरमा गया आसपास के लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन गुरुवार की दोपहर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें