साध्वी पर जान से मारने के नियत से फायर करने वाले हमलावर हुए गिरफ्तार

साध्वी पर जान से मारने के नियत से फायर करने वाले हमलावर हुए गिरफ्तार

जौनपुर । थाना केराकत पुलिस द्वारा मठ पर साध्वी को जान से मारने की नियत से गोली मारने की घटना मे वांछित अभियुक्त गण को मय घटना मे प्रयुक्त शस्त्र पिस्टल मय खोखा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध ,अपराधियों एवं वाँछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में थाना केराकत कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा दिनांक 26.02.2022 को प्रातः 05.15 बजे ग्राम आराजी थानागद्दी स्थित मठ पर रह रही साध्वी इन्द्रावती दास जी महाराज को जान से मारने की नियत से गोली मारने के आरोपी अभियुक्त गण 1-संजय बनवासी पुत्र लल्लन बनवासी नि0 बम्बावन थाना केराकत जौनपुर 2- ऋषि यादव पुत्र पुत्र सेचन यादव नि0 थानागद्दी थाना केराकत जौनपुर सम्बंधित मु0अ0सं0 86/22 धारा 307/504/506/34/120 बी भा0द0वि0 को घटना मे प्रयुक्त असलहा पिस्टल के साथ आज दिनांक 28.02.2022 को समय करीब 08.00 एएम पर रघ्घुपुर मोड़ के पास से गिऱफ्तार किया गया । दौरान गिरफ्तारी अभियुक्त संजय बनवासी के पास से एक पिस्टल .32 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीकृत कर चालान सम्बंधित न्यायालय किया गया ।                                                   
#गिरफ्तार अभियुक्त

1-संजय बनवासी पुत्र लल्लन बनवासी नि0 बम्बावन थाना केराकत जौनपुर।
2- ऋषि यादव पुत्र पुत्र सेचन यादव नि0 थानागद्दी थाना केराकत जौनपुर  ।
#बरामदगी का विवरण
1- एक पिस्टल .32 बोर
#गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
1- उ0नि0 संतोष यादव , हे0का0रामसेवक यादव, हे0का0 संतोष गिरी थाना केराकत जनपद जौनपुर ।

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने