सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र बक्शा थाना के उमरपुर गांव के पास वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।

बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी 48 वर्षीय दयाराम यादव बाइक से जौनपुर से घर जा रहे थे। उमरपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार जीप के धक्के से बाइक सहित गिरने से वह बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें तुरंत उपचार के लिए सीएचसी बक्शा ले जाया गया।

डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। मृतक के भाई सियाराम यादव की तहरीर पर शनिवार की सुबह थाना पुलिस ने जीप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने