जौनपुर । डाक मंडल के समस्त आधार केंद्रों पर क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से आयोजित आधार स्पेशल ड्राइव के तहत सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक आधार अपडेट एवं नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।”आधार अपडेट एवं नवीनीकरण के लिए किसी भी प्रकार का टोकन लिए जाने की आवश्यकता नही है। डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने बताया ने बताया कि इन आधार केन्द्रों पर स्पेशल ड्राइव का आयोजन प्रधान डाकघर जौनपुर, चंदवक उपडाकघर, जौनपुर कचहरी उपडाकघर, महाराजगंज उपडाकघर, बालवरगंज उपडाकघर, बरसठी उपडाकघर, बदलापुर उपडाकघर, मुंगराबादशाहपुर उपडाकघर, गौराबादशाहपुर उपडाकघर, बाजार नेवरिया उपडाकघर, मडियाहूं मुख्य डाकघर, शाहगंज उपडाकघर, पट्टीनरेन्द्र उपडाकघर, खुटहन उपडाकघर, जफराबाद उपडाक घर, जलालपुर उपडाकघर, सरायमोहिद्दीन उपडाकघर, केराकत उपडाकघर, मछलीशहर उपडाक घर पर किया जाएगा।
आधार नामांकन नि:शुल्क है। बच्चों की आयु 5 वर्ष एवं 15 वर्ष पूर्ण होने पर उनका अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट भी मुफ्त में किया जा रहा है।
केवल डेमोग्रैफिक अपडेट (नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाईल नंबर, इमेल आईडी एवं लिंग) के लिए 50 रूपये और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रूपये शुल्क लिया जाएगा।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें