सपा प्रत्याशी गुलशन यादव द्वारा लगाया गया आरोप निराधार, एसपी

सपा प्रत्याशी गुलशन यादव द्वारा लगाया गया आरोप निराधार, एसपी

प्रतापगढ़ । जनपद में चर्चा का विषय बने नामांकन करने आए विधानसभा क्षेत्र कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के कथित आरोपों के मामले में एसपी सतपाल अंतिल ने लिया गम्भीरता से एक्शन। सीओ सिटी अभय पांडेय की अगुवाई में इंस्पेक्टर कोतवाली नगर एवं स्वाट टीम ने  किया जांच, आरोपी का सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल काल डिटेल और पूरे दिन के मूवमेंट की डिटेल सामने आने पर हुआ खुलासा। चाय देर में देने से दुकानदार से हुई थी कहासुनी जिसमें पुलिस ने जांच के दौरान अवैध पिस्टल किया था बरामद । पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ कथित आरोपी आशु सिंह उर्फ जार्डन को लिया हिरासत में। सपा प्रत्याशी गुलशन यादव से संबंधित नहीं मिली कोई कनेक्टिविटी । समस्त जांचों के उपरान्त पुलिस ने सपा प्रत्याशी के ऊपर हमले की बात को सिरे से किया खारिज । बताया रंजिशन तूल पकड़ाने का किया जा रहा था प्रयास । सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में रचा गया षड्यंत्र पूरी तरीके से हुआ फेल । कथित आरोप झूठे साबित हुए।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने