मछलीशहर एसएसटी टीम नें अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मछलीशहर एसएसटी टीम नें अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। अजय कुमार साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान व आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के शांति व्यवस्था के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मछलीशहर तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री अवनीश कुमार राय कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 15.02.2022 को मछलीशहर चुनाव ड्यूटी में लगे SST II मजिस्ट्रेट श्री ललित चन्द्र, उ0नि0 श्री धनन्जय कुमार राय, हे0का0 बृजनाथ यादव, का0 अंशुमान यादव, कैमरामैन राहुल कन्नौजिया द्वारा मीरपुर तिराहा पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कार नं0 MH04CY 7000 से कुल 20 बोतल अलग अलग ब्राण्ड के शराब बरामद किया गया तथा बरामदगी के आधार पर दो नफर अभियुक्तगण 1. राहुल यादव उर्फ बन्टी यादव पुत्र स्व0 शिवशंकर यादव निवासी जमालपुर(घोरहा) थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर 2. अरविन्द यादव पुत्र अम्बिका प्रसाद यादव निवासी जमालपुर (घोरहा) थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को 20.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा वाहन उपरोक्त को एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया । उक्त बरामदगी व गिर0 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 54/2022 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

#नाम पता अभियुक्तगण
  1. राहुल यादव उर्फ बन्टी यादव पुत्र स्व0 शिवशंकर यादव निवासी जमालपुर(घोरहा) थाना मछलीशहर जौनपुर
  2. अरविन्द यादव पुत्र अम्बिका प्रसाद यादव निवासी जमालपुर (घोरहा) थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
#बरामदगी
  1. अलग अलग ब्राण्ड के कुल 20 बोलत शराब जिसमें से 375 एम0एल0 के 16 बोलत तथा 750 एम0एल0 के 4 बोतल शराब है, जिसकी मात्रा करीब 9 लीटर है ।
#गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. एसएसटी द्वितीय मजिस्ट्रेट श्री ललित चन्द्र
2.एसएसटी द्वितीय कैमरामैन राहुल कन्नौजिया
3. उ.नि. श्री धनन्जय कुमार राय, HC बृजनाथ यादव, का0 अंशुमान यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने