लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल निषाद पार्टी ने तीन और अपना दल (एस) ने दो प्रत्याशी घोषित किए हैं। लंबे इंतजार के बाद भाजपा और सहयोगी दल अपना दल (एस) ने प्रतापपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
यहां से पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी चुनाव मैदान में उतरेंगे। सोमवार को वह नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगे। राकेश धर त्रिपाठी भाजपा और बाद में बसपा की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।
भाजपा के सहयोगी निषाद पार्टी की जारी सूची के अनुसार बांसडीह से केतकी सिंह, शाहगंज से रमेश सिंह और नौतवा से ऋषि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं अपना दल (एस) ने विश्वनाथगंज सीट से जीतलाल पटेल और प्रतापपुर विधानसभा सीट से राकेशधर त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है। साभार जेएनएन।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें