जौनपुर। नवनिर्मित स्वशासी उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कालेज में गुरुवार से एमबीबीएस की सौ सीटों के लिए दाखिला शुरू हो गया है। पहले दिन 17 छात्र-छात्राओं ने सत्यापन कराया। दूसरे जनपद से आए अभ्यर्थियों को बैंक ड्राफ्ट बनवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई इसी सत्र में शुरू हो रही है। कुल सौ छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जाना है।
गुरुवार को कुल 17 अभ्यर्थी कालेज पहुंचे, जिनमें सभी को मेडिकल परीक्षण व बैंक ड्राफ्ट बनवाने के लिए भेज दिया गया, फिर बाद में प्रवेश लिया जाएगा।
एडमिशन सेल के इंचार्ज अविनाश तिवारी ने बताया कि कुल 87 अभ्यार्थियों ने आनलाइन अलाटमेंट लिया है, जिसमें पहले दिन 17 अभ्यर्थी दाखिला के लिए आए हुए थे। जिसमें से कुछ ही अभ्यर्थियों का दाखिला हो पाया है। जिनके दाखिला संबंधित पेपर अधूरे थे, बैंक ड्राफ्ट नहीं था उन्हें अगले दिन आने के लिए कहा गया है। साथी आनलाइन के अलावा कुछ छात्र आफलाइन भी दाखिला के लिए आए हुए हैं। सभी को सात फरवरी को बुलाया गया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें