सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के कार पर हुए हमले पर राजा भैया ने क्या कहा?

सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के कार पर हुए हमले पर राजा भैया ने क्या कहा?

प्रतापगढ़ । समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुलशन यादव  के काफिले पर सोमवार को प्रतापगढ़ के पहाड़पुर के पास कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. यादव बाल-बाल बच गए लेकिन हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. बाद में उन्होंने हमले के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि राजा भैया ने कथित हमले से कोई लेना-देना होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ क्यों करूंगा और चुनाव खराब क्यों करूंगा? यह सहानुभूति पाने के लिए किया गया है. गुलशन यादव 1993 से कुंडा विधानसभा सीट से जीत रहे राजा भैया पर जोरदार हमला बोल रहे हैं.

राजा भैया के करीबी थे गुलशन यादव
बता दें कि गुलशन यादव राजा भैया के काफी करीबी माने जाते थे. इसबार समाजवादी पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को ही कुंडा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. एक वक्त था जब गुलशन यादव की गिनती राजा भैया के बेहद करीबियों में होती थी. कुंडा सीट से ही रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इस समय विधायक हैं. इस सीट पर 1993 के बाद से राजा भैया ही चुनाव जीत रहे हैं. साभार एबीपी न्यूज।

© परमार टाइम्स

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने