बदहाल हालत में यूक्रेन में फंसे जौनपुर समेत तमाम जनपद के विद्यार्थी, नमकीन बिस्किट खाकर कर रहे गुजारा

बदहाल हालत में यूक्रेन में फंसे जौनपुर समेत तमाम जनपद के विद्यार्थी, नमकीन बिस्किट खाकर कर रहे गुजारा

जौनपुर। यूक्रेन में रूस हमले के बाद तेजी से बदलते हालात को लेकर जिले के फंसे विद्यार्थी भी परेशान हैं। वे नमकीन व बिस्किट खाकर रात गुजारने को विवश हैं। वहीं एटीएम बंद होने और पर्याप्त पैसा नहीं रहने से जीवन यापन कराना मुश्किल हो गया है।

इन सबके बीच वे स्वदेश वापसी के लिए भी बेचैन हैं। फिलहाल जिले के कुल सात छात्र यूक्रेन में फंसे हैं।
सुजानगंज क्षेत्र के करौरा गांव निवासी राजेश सिंह के दो पुत्र अजय सिंह (24) यूक्रेन के बीएसएमयू से एमबीबीएस के तृतीय सेमेस्टर और विजय सिंह (24) ओडेसा विश्वविद्यालय से एमबीबीएस अंतिम सेमेस्टर का छात्र है। जिसमें रूस के हमले के बीच अजय 21 फरवरी को घर वापस आ गए थे, जबकि विजय सिंह अभी भी वहीं फंसे हैं। विजय शुक्रवार की रात परिजनों से फोन पर बात चीत के दौरान बताया कि भारत सरकार रोमानिया से अपने देश बुलाने की व्यवस्था की है, लेकिन ओडेसा से रोमानिया के लिए कोई साधन नहीं है। ओडेसा से रोमानिया रोड के रास्ते करीब आठ से दस घंटे का समय लगता है। बैंक एटीएम भी बंद है, जिसके चलते पैसा भी नहीं मिल पा रहा है। पास में जो पैसा है। उसी से खाने पीने का काम चल रहा है। भारत के आठ दस छात्रों का एक समूह है, जो एक कमरे में एक साथ ठहरा हुआ है, जो पास में मौजूद पैसे से नमकीन, बिस्किट आदि खाकर रात गुजार रहे हैं। वे यही उम्मीद लिए रात को सो जाते हैं कि शायद कल स्वदेश जाने का कोई हल निकलेगा। सभी एयरपोर्ट बंद है और डर का माहौल है, लेकिन फिर भी मन में एक नई उम्मीद को लेकर हम लोग सुरक्षित हैं। विजय सिंह के चाचा योगेश सिंह बब्बू ने बताया कि अभी इन सब बातों को विजय की मां को नहीं बताया गया है। हम सभी प्रतिदिन ईश्वर से यही दुआ करते हैं कि जल्द ही बेटा विजय सुरक्षित आ जाए। साथ ही सरकार से निवेदन भी करते हैं कि कोई विकल्प ढूंढे, जिससे यूक्रेन में फंसे बच्चे अपने घर सुरक्षित आ सकें।
यही हाल आजमगढ़, गाज़ीपुर समेत तमाम जनपद के लोगों का हैं।
विदेश मंत्रालय व भारतीय दूतावास ने जारी की हेल्पलाइन
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी किए गए अधिसूचना के अनुपालन में यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत सभी कामर्शियल फ्लाईट और उसका एयर स्पेस भी बंद है। भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही विदेश मंत्रालय भारत सरकार और भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन की ओर से हेल्पलाईन संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी व व्यक्ति को सहायता पहुँचाने के लिए विदेश मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव से समंवय के लिए रणवीर प्रसाद आईएएस राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनके ओर से यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को स्वदेश लौटने की कार्यवाही को फैसिलिटेट करेंगे। राज्य कन्ट्रोल रूम का (24म7) टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर (0522) 1070, मोबाईल नंबर 9454441081 होगा तथा ईमेल आईडी [email protected] है। विदेश मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव की ओर से समय-समय पर जारी किए जाने वाले एडवाईजरी का अनुपालन यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों से सुनिश्चित करने का अनुरोध है। साभार ए. यू।


यूक्रेन में फंसे छात्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने