जौनपुर। केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक जहांगीराबाद स्थिति कार्यलय में हुई। बैठक में सरकार द्वारा दवा के दुकानों पर सीसी कैमरा आवश्यक रूप से लगाने का पुरजोर विरोध किया गया।
संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता ने कहा कि छोटे बाजारों में तथा छोटे दवा व्यवसायियों के लिए यह सम्भव नहीं हो पाएगा जिससे उनकी दुकानें बंद होने के कगार पर पहुंच जाएगी।
महामंत्री राजेंद्र निगम ने कहा कि एच वन दवाओं के नाम पर दवा व्यवसायियों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है, अब सीसी कैमरा लगाने तथा उसकी जांच के नाम पर उत्पीड़न बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि सरकार नशीली दवाओं के लिए अलग से लाइसेंस जारी करे जिससे जो भी इस श्रेणी की दवा की खरीद बिक्री करें, वह सभी नियमों का पालन करें।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि चुनाव उपरांत नयी सरकार बनने के बाद संगठन दवा व्यवसायियों पर लादे जा रहें नये नियमों तथा दवा व्यवसायियों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ संगठन द्वारा व्यापक रूप से आन्दोलन चलाया जाएगा।
बैठक में दिलीप गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मौर्य, ध्रुव जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, अश्विनी श्रीवास्तव, इरफान अहमद, दिलीप जायसवाल समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
महेन्द गुप्ता |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें