आजमगढ़ । फुलपुर थाना के उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा अम्बारी चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साईकिल सवार ब्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो वह पीछे मुड़कर मोटर साईकिल लेकर भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा उसको घेरकर मौके पर ही पकड लिए गया।
पकडे गए ब्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है मैने इसे दिनांक 14.2.2022 को निजामबाद तहसील से चुराया था, इसी डर से मैं पीछे मुड़कर भागना चाह रहा था कि आप लोग पकड़ लिए ।
पकड़े गये ब्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर बताया कि मेरा नाम राहुल उर्फ वीरेन्द्र पुत्र प्रदुम्न निवासी सदरपुर बरौली थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष बताया ।
पकडी गयी मोटरसाईकिल का नम्बर प्लेट नही था मोबाईल एप पर चेचिस न0 से चेक किया गया तो वाहन सं0 UP 50 AR 0343 चेचिस नम्बर MBLHAIZACF9M11499 इन्जन न0 HA12EMF9M11989 पाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0स0 49/22 धारा 379 भा0द0वि पंजीकृत है ।
पकड़े गये ब्यक्ति का यह कृत्य धारा 411 भा0द0वि का अपराध होना पाया गया । अभि0 को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 21.45 बजे अम्बारी चौराहे पर से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
राहुल उर्फ वीरेन्द्र पुत्र प्रदुम्न निवासी सदरपुर बरौली थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष
बरामदगी
एक अदद चोरी की मो0सा0 हीरो आई स्मार्ट
सम्बन्धित अभियोग
1. मु0अ0सं0 67/2022 धारा 411 IPC थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 67/2022 धारा 411 IPC थाना फूलपुर आजमगढ़
2. मु0अ0स0 49/22 धारा 379 भा0द0वि थाना निजामाबाद
2. मु0अ0सं0103/2021 धारा 379 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0276/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर जमपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह
2. का0 वीरेन्द्र कुमार यादव
3. का0 ताहिर अली ।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें