अधेड़ से शादी तय होने से नाराज लड़की नदी में कूदी, कमर की हड्डी टूटी

अधेड़ से शादी तय होने से नाराज लड़की नदी में कूदी, कमर की हड्डी टूटी

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के जोगीबीर बाबा मंदिर पूल से एक 22 वर्षीय युवती कूद गई।उसकी की कमर की हड्डी टूट गयी है।

जलालपुर के अभयरवा हौज गांव निवासी बलदेव उर्फ पथरु चौहान की की बेटी चांदनी चौहान लगभग तीन बजे उक्त पूल के पास पहुंची।वह अचानक पूल की रेलिंग पर चढ़ने लगी।यह देख कर वहां पर मौजूद दो तीन लोगों ने उसको आवाज देकर रोकने का प्रयास किया।लेकिन उसके बाद वह अचानक लगभग 50 फिट ऊंचे पूल से नीचे छलांग लगा दिया।यह देख लोग भाग कर वहां पहुंच गए।तत्काल उसको नीचे से उठाकर ऊपर लाया गया।देखते देखते काफी भीड़ जमा हो गयी।बताया जा रहा है कि कूदने से उसकी कमर की हड्डी टूट गयी।चांदनी ने लोगों से कहा कि वह अपने से काफी बड़े उम्र के लड़के से शादी तय होने के कारण ऐसा की।उसने ही अपने भाई का नम्बर दिया।लोगों ने उसके भाई को घटना की जानकारी दिया।परिजन मौके पर पहुंच गए।उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने