जौनपुर । जिला अपराध निरोधक कमेटी के पांच दशक से सदस्य व मंत्री रहे एडवोकेट ओंकारनाथ शास्त्री का कल शाम प्रयागराज के रानी स्वरूप चिकित्सालय में लंबे इलाज के बाद देहांत हो गया।
वह सन 1960 से जिला अपराध निरोधक समिति के सक्रिय सदस्य व सन 1972 से लगातार जिला मंत्री के पद पर कार्यरत थे।जिला मंत्री को प्रयागराज किया गया था रेफरअपराध निरोधक कमेटी के जिला मन्त्री ओमकार नाथ शास्त्री का जौनपुर एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया था जहा कल शाम उनका निधन हो गया , जिससे शहर में शोक की लहर दौड़ गई कमेटी के एजाज अहमद, आर पी पांडे संतोष कुमार सिंह डीके अग्रवाल आरपी सिंह भरत भुवाल चौहान राम बुझारत बिंद सुरेश शर्मा शैलेन्द्र सिंह,आर एच खान, धर्मनारायण उपाध्याय, रतन मौर्या आदि सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें