बागपत । छात्रा दीपा की हत्या कर कोतवाली पहुंचे रिकू ने पुलिस से कहा कि मैं एक युवती की गला काटकर हत्या करके आया हूं, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए..मुझे कोई अफसोस नहीं है।
बागपत के ठाकुरद्वारा मोहल्ला का रिकू कश्यप नगर के सिसाना रोड पर छोले-कुलचे की ठेली लगाता है।
हर रोज की तरह रिकू गुरुवार को सुबह ठेली लगाकर छोली-कुलचे बेच रहा था। सुबह करीब 11.15 बजे रिकू अचानक ठेली से चाकू लेकर गया और यमुना रोड पर छात्रा दीपा की गर्दन रेत दी। उसके बाद वह चाकू लेकर कोतवाली पहुंच गया।
मोबाइल पर संबंध खत्म, दीपा को सुलाया मौत की नींद
आरोपित रिंकू का कहना है कि उसका आठ वर्षों से दीपा से प्रेम प्रसंग था। कई दिनों से दीपा का व्यवहार बदल गया था। उसका एक अन्य युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था। यह उसे पसंद नहीं था। समझाने के बाद भी दीपा नहीं मानी। वह चार दिन से बहुत परेशान था। एक युवक के गुरुवार को सुबह जानकारी देने पर उसने मोबाइल पर बात की तो दीपा ने उससे संबंध रखने से इंकार कर दिया था। यह उसे नागवार गुजरा और दीपा का कत्ल कर दिया। कहा कि दीपा मेरी नहीं हुई तो उसे दूसरे की कैसे होने देता।
हिम्मत से किया मुकाबला,लोगों का नहीं मिला साथ
दीपा ने बहुत ही हिम्मत से रिकू का मुकाबला किया। चाकू का गर्दन पर वार रोकने के लिए हाथ आगे किया तो हाथ कट गया। हाथापाई में माथे पर भी चाकू लगा। लोगों की भीड़ यह नजारा देखती रही। किसी ने भी आगे आने की हिम्मत नहीं दिखाई। दीपा की भांजी नंदनी ने शोर मचाया तो युवक लोगों को देख खुद ही वहां से चला गया था।
प्याज काटने वाले चाकू से रेती दीपा की गर्दन
रिकू कश्यप सोनीपत बस स्टैंड पर छोले कुलचे का ठेला लगाता था। ठेले पर जिस चाकू से रोज प्याज काटता था, उसी चाकू से दीपा की गर्दन रेत दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद ,मिल सकती है घटना की जानकारी
यह घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होना बताई जा रही है। पुलिस जल्दबाजी में मकान से डीबीआर लेकर चली गई। साभार जेएनएन।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें